एमपी किसान अनुदान रजिस्ट्रेशन 2022 Kisan Anudan Yojana Online Form

Post a Comment

एमपी किसान अनुदान रजिस्ट्रेशन 2022 dbt.mpdage.org e Krishi Yanta MP Kisan Anudan Yojana On-line Shape, Software Standing Registration app login. एमपी किसान अनुदान योजना क्या है? यह योजना एमपी के किसानों को लाभ देने के लिए बनाई गई है। जिसमें किसानों को सब्सिडी दी जाएगी जो कि किसानों को खेती करने में सहायता देगी। बिना राशि के किसानों क खेती करना मुश्किल है। यह राशि  खेती करने के उपकरण से लेकर घर खेती एवं बीजों तक खरीदने में सहायता देगी। इस योजना से किसानों को लाभ होगा। Take a look at MP Kisan Anudan Subsidy Calculator, यंत्र एवं दरें.

एमपी किसान अनुदान रजिस्ट्रेशन 2022

मध्यप्रदेश उपकरण सब्सिडी योजना 2022

इस योजना के तहत एमपी के किसानों को सरकार के द्वारा 30% से 50% तक की धनराशि प्रदान की जाएगी ।

इस योजना में 40,000 से 60,000 धन राशि दी जाएगी। यह एक तरफ से किसानों की मदद करने के लिए है, जिससे उनके कृषि क्षेत्र में बदलाव आएगा । यह योजना किसानों के लिए वरदान की तरह साबित होगी । कृषि उपकरण सब्सिडी योजना 2022 के तहत सरकार के द्वारा सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन करना होगा । किसानों को इस योजना का फायदा लेने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट में जाकर अधिक जानकारी प्राप्त करनी होगी ।

यह योजना का लाभ उठाने के लिए इस कृषि योजना के हिसाब से आर्थिक स्थिति में अधिक मदद मिलेगी । महिला किसानों को इसका अधिक लाभ होगा । महिलाओं के लिए सबसे अधिक रियायत दी जाएगी । MP Kisan Anudan Yojana Checklist 2022

Essential hyperlinks

MP Kisan Anudan Yojana On-line Shape

एमपी कृषि अनुदान का मुख्य उद्देश्य – किसानों के लिए आज के समय में कृषि के नए तरीके आ रहे हैं, और खेती करने के लिए नए उपकरण भी। लेकिन लेकिन इन उपकरणों को खरीदने के लिए किसानों के पास इतना धन नहीं है । उन्हें यह खरीदने के लिए बड़ी राशि की आवश्यकता पड़ती है । इस बात को ध्यान में रखते हुए, सरकार ने यह योजना बनाई है। जिससे किसानों को यह उपकरण खरीदने और खेती करने में आसानी होगी । इस वजह से किसानों की आय में वृद्धि होगी।

एमपी एग्रीकल्चर इक्विपमेंट सब्सिडी स्कीमयह स्कीम किसानों की मदद के लिए तो है ही बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए भी है । जैसे कि ऊपर दिए गए आर्टिकल में बताया गया है कि यह योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई है, और इसका मुख्य उद्देश्य कृषि उपकरण के लिए राशि प्रदान करना है । इसका विभाग कल्याण तथा कृषि विकास एवं उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग है । इसकी आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है और इसकी ऑफिशल वेबसाइट है। MP Kisan Anudan Software Standing 2022

एमपी किसान अनुदान रजिस्ट्रेशन 2021

MP e Krishi Yantra Anudan Yojana

कोविड-19 अपडेट

जैसे कि आप सब आजकल के चलते समय से अच्छी तरह से वाकिफ है, यह खतरनाक बीमारी जो आजकल हमारे देश में फैल रही है, इस सब को देखते हुए सरकार को आर्थिक तक सामना करना पड़ रहा है । इसलिए सरकार के बजट में भी कमी आई है । जिसके कारण संस्कृत रीपर कम बाइंडर के नक्शे इसके लिए 20 अगस्त 2020 से आवेदन स्वीकार किए जाने थे उसे निरस्त कर दिया गया था । इसी के साथ मांग के अनुसार श्रेणी के तहत भी अब कोई आवेदन पोर्टल पर आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना नया अपडेट

एमपी सरकार राज्य में किसानों के लिए नई योजनाएं लाई है । राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के अंतर्गत पाइपलाइन स्प्रिंकलर सेट ,एवं रंजन सब्सिडी पर देने के लिए आवेदन आमंत्रित कर रही है। किसान अपने वर्ग के अनुसार दी गई अनुदान की मात्रा सब्सिडी केलकुलेटर पर देख सकते हैं । MP Kisan Anudan Subsity main points. सरकार इस योजना के तहत किसानों को सिंचाई यंत्रों जैसे की पाइप लाइन, स्प्रिंकलर सेट पंपसेट, तरंगन के लिए 12 जून 2020 दोपहर 12:00 बजे जून 2020 तक ऑनलाइन आवेदन की सहायता से उपलब्ध करा रही है । जिसकी 29 जून 2020 को लॉटरी के द्वारा संपादित की जाएगी । तत्पश्चात चयनित कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची पोर्टल पर उपलब्ध हो जाएगी । राज्य के जो किसानों के साथ इच्छुक हैं, वह यह ऑनलाइन आवेदन को भर सकते हैं।

YojanaMP Kisan Anudan Scheme
विभागकिसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग
RegistrationMP Kisan Anudan On-line Registration
BeneficiariesFarmers
AdvantagesTo offer subsidy on agriculture apparatus
Authentic portaldbt.mpdage.org
AppMP Kisan Anudan App obtain

एमपी किसान अनुदान योजना पंजीकरण 2022

किसान अनुदान योजना लिस्ट

23 जून 2020 को लॉटरी का चयन के जारी कर दी गई है । किसानों के समाधान के लिए सरकार ने लॉटरी सिस्टम से जारी किया है। जो किसान इस योजना का फायदा लेना चाहते हैं, उन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया है। किसान लाभार्थी सूची में अपना नाम भी देख सकते हैं । जिन किसानों का नाम इस लिस्ट में आएगा, वह किसान सरकार द्वारा अनुदान पर कृषि यंत्र ले सकते हैं। यह सूची जिले के हिसाब से बनाई जाती है । इसी के आधार पर किसानों को कृषि यंत्र दिए जाते हैं।

MP Kisan Anudan Portal
MP Kisan Anudan Portal

सब्सिडी सिंचाई यंत्र

  • विद्युत पंप सेट
  • डीजल पंप सेट
  • पाइपलाइन सेट
  • ड्रिप सिस्टम
  • रेन गन सिस्टम

एमपी कृषि उपकरण योजना

  1. लेजर लैंड लेवलर
  2. रोटावेटर
  3. पावर टिलर
  4. रिजल्ट बेड प्लांटर
  5. ट्रैक्टर ( 20 हॉर्स पावर से अधिक )
  6. ट्रैक्टर चलित रीपर कम बाइंडर
  7. स्वचालित रीपर
  8. ट्रैक्टर माउंटेड
  9. ऑपरेटर प्रेयर
  10. सीड ड्रिल रीपर कम बाइंडर
  11. हैप्पी सीडर
  12. जीरो सीट कम फर्टिलाइजर
  13. ट्रेन रेस्ट बेड प्लांटर विद ए क्लाइंट प्लेट
  14. प्लांट एंड शेपर पावर
  15. हैरो पावर वीडर इंजलिटी 2 बीएचपी से अधिक
  16. मल्टी क्रॉप प्लांटर ( हाउस पावर 10 छोटे मल्चर )

MP Kisan Yojana Registration 2022

एमपी किसान योजना 2022 की मुख्य बातें

किसानों को इस योजना के तहत कृषक द्वारा ऑनलाइन के आधार पर जिला अधिकारी के द्वारा ऑनलाइन आदेश जारी किया जाएगा। 6 माह तक आवेदन निरस्त होने के उपरांत आपको आगामी प्रस्तुत करने की पात्रता नहीं होंगी। किसान को सामग्री पर अनुदान का लाभ तभी होगा जब वह अनुदान योजना की शर्तों को पूरा करता है ।  चयनित डीलर के माध्यम से कृषि अपने अभिलेख के साथ दाता की प्रति एवं सामग्री का पूर्ण विवरण portal में दर्ज होगा । यदि एक बार डीलर का चयन हो गया, तो वह बदलना संभव नहीं होगा। डीलर को किसानों को सामग्री की राशि देने के लिए नकद राशि का प्रयोग नहीं किया जाएगा । यह भुगतान बैकड्राफ्ट, चेक तथा ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से दिया जाएगा ।

Madhya Pradesh Kisan Anudan Registration
Madhya Pradesh Kisan Anudan Registration

किसान अनुदान योजना 2022 के दस्तावेज

  1. आवेदक के पास आधार कार्ड जरूर होना चाहिए ।
  2. दूसरा बैंक पासबुक
  3. तीसरा जाति प्रमाण पत्र ( केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कृषि हेतु )
  4. अगला g-1
  5. प्बिजली कनेक्शन का प्रमाण
  6. मोबाइल नंबर
  7. पासपोर्ट साइज फोटो

Newest Updates 

MP Kisan Anudan Panjikaran 2022

  • सबसे पहले ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ.

MP Kisan Anudan Panjikaran 2021

  • इसके बाद आपको होमपेज पर पंजीकरण का विकल्प दिखाई देगा.
  • लिंक पर क्लिक करते ही पंजीकरण के लिए फॉर्म दिखाई देगा और पूछी गयी जानकारी को ध्यान से भरना होगा.
  • और मांगे गए दस्तावेज को अपलोड करना होगा.
  • इस प्रक्रिया के बाद पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें.
  • जैसे ही प्रक्रिया पूरी होगी आप लोगिन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से आवेदन स्थिति भी जान सकते हैं.
  • इसके साथ साथ जिला, ब्लाक या गाँव के नाम से लाभार्थी सूची भी देख सकते हैं

MP Kisan Anudan yojana helpline quantity – दूरभाष 07554935001/8719962442 पर कॉल कर कर आप इस योजना की अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Related Posts

Post a Comment

Subscribe Our Newsletter