PM Modi Schemes record 2022 pdf test on-line pmindia.gov.in Top Minister Modi Yojana Checklist in Hindi for college kids, early life, farmers, deficient familes. भारत में मोदी सरकार आने के बाद से ही बहुत सी योजना शुरू हुई हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। PM Modi Schemes record, योजनाओं के बारे में। जो मोदी सरकार के आने पर आरम्भ की गयी हैं। योजना द्वारा लोकहित से जुड़े कार्य किया जाते हैं। वही देश की प्रगति भी लोगो की उन्नति पर टिकी हुई है।
PM Modi Schemes Checklist 2022 pdf
PM Modi Yojana Checklist 2022. के अन्तर्गत आने वाली सभी योजनाओं का विवरण यहाँ उपलब्ध है। प्रधान मंत्री श्री. नरेंद्र मोदी जी ने यह कार्यभार वर्ष 2014 से संभाला था। तब से लेकर आज तक देश की तरक्की के लिए बहुत से बदलाव किये गए हैं। व बहुत सी लाभकारी योजनाएं लोगों की भलाई के लिए शुरू की गयी हैं।
सभी योजनाओं की जानकारी जानने हेतु हमारा लेख अवश्य पढ़ें। यहाँ पर हम आपको प्रमुख योजनाओं से जुडी सभी जानकारी दे रहें हैं। साथ ही साथ योजना से संभंधित दस्तावेज , जरुरी तिथि व पंजीकरण की प्रक्रिया का भी उल्लेख हम यहाँ कर रहे हैं। ताकि आप आसानी से अपना आवेदन लाभ अनुसार कर सकें।
प्रधानमंत्री मोदी योजना लिस्ट 2022
देशवासियों के यह जानना आवश्यक है। की वह किस योजना के अंतर्गत लाभ उठा सकतें हैं। जैसे की किसानो के लिए योजना। महिलाओं के लिए योजनाएं। युवा कल्याण की योजना , वृद्ध के लिए योजना। गरीब लोगो ले लिए योजना। आदि सभी योजनाएं लोगो के हित के लिए समय समय पर लाई जाती हैं। योजना को लाने का मुख्य उदेश्य यह है की सरकार आम जन की सहायता करना चाहती है।
Pradhanmantri Modi Schemes Checklist 2022
प्रधान मंत्री द्वारा लाई गयी इन योजना का मुख्य उदेश्य केवल लोगों का भला सोचना है। ऐसे में हर वर्ग को लाभ मिले ऐसा हमारी सरकार का उदेश्य है। यह बहुत हे उचित है। जिसकी वजह से ज्यादा से ज्यादा लोग इन योजना से जुड़ [पायेंगें। अगर योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं। व अपना पंजीकरण करना चाहतें हैं। तो आप भी पात्रता के अनुसार आवेदन कर सकतें हैं।
लेख का नाम | PM Modi Schemes Checklist 2022 |
योजना किसके द्वारा लाइ गई | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी |
विभाग के अंतर्गत | विभिन सरकारी मंत्रालय |
लाभ | लोगो को सहायता प्रदान करना |
लाभकारी | भारत के नागरिक |
आवेदन करने के तरीके | ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन |
आधिकारिक लिंक | हर योजना के लिए अलग लिंक दिया जाता है |
योजना का उदेश्य | लोगों को अच्छी सुविधा प्रदान करना |
PM Modi Scheme Checklist in Hindi
Take a look at PM Modi Schemes for Scholars, area, farmers (kisan), in your, for Deficient EWS households, for woman kid, for early life, unemployment early life.
कुछ मुख्य योजनाओं की जानकारी निम्नलिखित है :
- ऑपरेशन ग्रीन योजना : जैसा की पूरी दुनिया कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही है। वहीँ भारत भी इससे अछूता नहीं रहा है। भारत सरकार ने ऑपरेशन ग्रीन योजना के जरिये फल और सब्जियों का उचित दाम रहे। यह निर्धारित किया है। वहीँ कोरोना काल में इस योजना के दायरों को और बढ़ाया गया है। इसे सफल बनाने के लिए 500 करोड़ रूपये का बजट भी रखा गया है। अब इसके अनुसार आलू,प्याज़ , टमाटर को भी जोड़ दिया गया है। मुख्यतः इस योजना से किसानो को होने वाले नुकसान से बचाया जा सकेगा।
- आत्मनिर्भर भारत योजना : बहुत से लोग कोरोना काल में अपना रोजगार खो बैठे। ऐसे में सरकार ने आगे बढ़ कर। उन्हें सहायता करने हेतु ही इस योजना की शुरुआत की है। इससे रोजगार को बढ़वा मिलेगा। व लोगो का भी उत्थान होगा। ऐसे में उन सभी रोजगार देने वाली फर्म को सब्सिडी सरकार से प्राप्त होगी। जो लोगो को ऐसे समय में रोजगार दे रहें हैं।
Top Minister Modi Scheme Checklist 2022
- प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना : इस योजना से कोई भी भूखा न सोये। यह उदेश्य पूर्ण होगा। ऐसे में सरकार ने यह घोषणा की है। की देश में करोड़ो की संख्या में मौजूद गरीब लोगों को सहायता दी जाएगी। उन्हें योजना अनुसार 5 किलो गेहूं व चावल मुफ्त में दिया जायेगा। जब covid19 की वजह से लॉक डाउन किया गया। तब सरकार को आभास हुआ की ऐसे हैं। जो की रोज मजदूरी कर जीवनयापन करते हैं। ऐसे में लॉक डाउन लगने के बाद उनके लिए बहुत ही मुश्किल था। सरकार की इस मदद से ऐसे लोगो को बहुत लाभ मिलेगा।
- स्वामित्व योजना : यह योजना ग्रामीण क्षेत्र के लोगो के लिए बहुत हे लाभकारी है। इसमें उन्हें अपनी सम्पति के लिए एक सम्पति कार्ड दिया जायेगा। इससे उनकी सम्पति से जुडी सभी जानकारी डिजिटली उपलब्ध हो पाएंगी।
- PM मोदी हेल्थ कार्ड योजना : यह योजना लोगो को सेहत प्रदान करने में सहायक है। इसे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर बताया गया था। इसके लाभार्थियों को मेडिकल सेवा मुफ्त में मिल पाएंगी। कोई भी कितनी भी बड़ी हो। इस कार्ड के जरिये वे आसानी से इलाज प्राप्त कर सकते हैं।
On our webpage, we additionally supply detailed knowledge associated with quite a lot of schemes. In order that our readers can take receive advantages. Additionally, the expansion of the rustic additionally will depend on its public building. As a result of with out folks no need of any executive. Because of this, the federal government is operating for everybody’s expansion. Whether or not they’re outdated or younger/ whether or not they’re males or ladies. Each citizen is vital for its nation in every single place growth.
Pradhan Mantri Modi Yojana Checklist 2022
Quickly, you’ll be able to learn extra details about those schemes. Most significantly, the Executive of India has labored for electorate very successfully. And that also is excellent for the rustic. Amongst different nations, now India stands as a growing nation. And plenty of nations also are noticing this building. In conclusion, we’re sharing information about schemes launched not too long ago by means of the federal government. The record is given underneath.
प्रधान मंत्री द्वारा आरंभ की गई योजनाओं से जुडी सूची इस प्रकार है :
- प्रधानमंत्री रोजगार योजना
- प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना
- रोजगार प्रोत्साहन योजना
- आयुष्मान सहकार योजना
- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना
- सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना
- पीएम कृषि सिंचाई योजना
- स्वनिधि योजना
- प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
- अटल पेंशन योजना
- मत्स्य सम्पदा योजना
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
- ऑपरेशन ग्रीन योजना
- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
- नेशनल एजुकेशन पालिसी योजना
- प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना
- किसान सम्मान निधि योजना
- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
- उज्ज्वला योजना
- प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना
- आवास योजना लिस्ट
- प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना
- प्रधानमंत्री रोज़गार योजना
- आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
- अन्त्योदय अन्न योजना
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
- गर्भावस्था सहायता योजना
- प्रधानमंत्री कुसुम योजना
- जीवन ज्योति बीमा योजना
- पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
- स्वामित्व योजना
Really helpful
प्रधानमंत्री मोदी योजना सूची 2022
योजनाओं से जुड़े मंत्रालय इस प्रकार हैं :
1 .The Ministry of Well being & Circle of relatives Welfare | 2 .The Ministry of Talent Building and Marketers |
3 .The Ministry of Energy | 4 .The Ministry of Agriculture and Farmers Welfare |
5 .The Ministry of Electronics and Knowledge Generation | 6 The Ministry of Agriculture |
7 .The Ministry of Finance | 8.The Ministry of Adolescence Affairs & Give a boost to |
9.The Ministry of Chemical substances and Fertilizers | 10.The Ministry of Girls and Kid Building |
11.The Ministry of Water Assets | 12.The Ministry of Housing and City Affairs |
13.The Ministry of Labour and Employment | 14. The Ministry of Trade and Trade |
Additionally, this record given here’s for few departments. However the primary intention offering thru those schemes are public building. As persons are going through problems in quite a lot of spaces. As well as, the federal government has additionally handled those problems. On-time to time quite a lot of surveys have finished by means of the departments. Consequently, the schemes are declared as in keeping with public necessities.
Post a Comment
Post a Comment