UP Pension Scheme 2022 पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन

Post a Comment

UP Pension Scheme 2022 software shape to be had from sspy-up.gov.in Uttar Pradesh Pension Yojana observe on-line new registration hyperlink. पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन आज हम बात करेंगे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित UP pension scheme 2022 के बारे में। उत्तर प्रदेश में तीन प्रकार की पेंशन योजना चल रही हैं। जो की इस प्रकार हैं : वृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना और दिव्यांग पेंशन योजना। इन तीनों योजना के अंतर्गत सामाजिक अवहेलना का शिकार लोग आते हैं। ऐसे लोगों की सहायता हेतु ही उत्तर प्रदेश सरकार प्रयासरत है।

UP Pension Scheme 2022

पेंशन एक तरह से महत्वपूर्ण आर्थिक सहायता है। जिसमें आवेदक कर्ता को हर महीने एक निर्धारित धन राशि प्राप्त होती है। इस धन राशि से वह अपना जीवनयापन आराम से कर सकते हैं। बहुत से वृद्ध जो अब 60 वर्ष से अधिक उम्र के हैं। व उनके आय का कोई साधन नहीं है। ऐसे में UP Pension Scheme की मदद से वे आत्मनिर्भर बन सकते हैं। इसी प्रकार विधवा महिलाएं व विकलांग जन भी पेंशन योजना के लिए आवेदन पत्र भर सकते हैं। यहाँ हम बताने जा रहें है.

योजना से जुड़ी कुछ मुख्य जानकारी। जैसे योजना प्रकार , योजना के लाभ। उप्र पेंशन स्कीम की पात्रता व आवेदन करने की प्रक्रिया। उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए। पेंशन योजना के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। इसमें मुख्यतः बताया गया की वृद्धजनों , विधवा महिलाओं व दिव्यांग नागरिकों के लिए तीन महीनों की पेंशन उप्र सरकार द्वारा भेज दी गयी है। योजना के अंतर्गत लगभग 86.95 लाख लोग अब तक जुड़ चुकें है। व पेंशन योजना का लाभ ले रहे हैं। पेंशन के रूप में दी जाने वाली धनराशि आवेदक कर्ता के बैंक खातों में डायरेक्ट भेज दी गयी है। ऐसे में यह जरूरी है की आवेदक करते समय आप सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरें।

Additionally take a look at

SSPY Pension Practice On-line 2022

P 1 पेंशन की सहायता से वृद्ध , विधवा महिला या फिर दिव्यांग व्यक्ति को किसी पर निर्भर होने की आवश्यकता नहीं रह जाती है। सरकार न सिर्फ यह योजना गांव में, बल्कि इसके अंतर्गत शहरों से जुड़े लोग भी लाभ ले सकते हैं। वृद्धजनों को योजना में 800 रुपये प्रति माह मिलेंगे। इसी प्रकार विधवा महिला व दिव्यांग को भी 500 रुपये प्रति माह दिए जायेंगे। वही कुष्ठ रोग से पीड़ित व्यक्ति को 2500 रुपये प्रति माह पेंशन के रूप में मिलेंगे।

लाभार्थी गणना पेंशन के अनुसार इस प्रकार है :

  • वृद्धाव्यस्था पेंशन : कुल 49,87,054 लाभार्थी
  • विधवा महिला पेंशन : कुल 26,06,213 लाभार्थी
  • दिव्यांग पेंशन : कुल 10,90,436 लाभार्थी
  • कुष्ट रोगी पेंशन : कुल 11,324 लाभार्थी

UP Pension Scheme Form 2021

UP Pension Shape 2022

उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की दिशा में भी सरकार जरूरी कदम उठा रही है। ऐसे में पेंशन सीधा आवेदक के बैंक खाते में भेज दी जाएगी।

ताकि उन्हें किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। पेंशन की वजह से लोगो को आर्थिक सदृढ़ता मिलेगी और आत्मनिर्भर होंगे। और उन्हें किसी पर भी आश्रित नहीं होना पड़ेगा। समाज में सम्मान के साथ जीने के लिए यह बहुत ही अहम है। की व्यक्ति आत्मनिर्भर हो। ऐसे में होने वाली वित्तीय समस्याएं भी उत्पन्न नहीं होंगी। पेंशन की मदद से आवेदक आसानी से व अच्छे से अपना जीवन जी पाएंगे।

Spotlight –

SchemeUP Pension Scheme
BeneathSocial Safety Pension Yojana
PensionsWidow Pension, Disabled Pension, Outdated Age Pension
SoftwareUP Pension Scheme Practice 2022 on-line
BeneathState Executive of Uttar Pradesh
Legit portalhttps://sspy-up.gov.in
UpdatesSSPY Pension Practice on-line

UP Pension Scheme Shape 2022

P 2 उत्तर प्रदेश पेंशन योजना के प्रकार : UP वृद्ध पेंशन योजना : इसमें प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों दिया जायेगा। पहले पेंशन के रूप में 750 रुपये दिए जाते थे। परन्तु अब इस राशि को बढ़ा कर, हर माह 800 पेंशन देने का प्रावधान किया गया है। सरकार इस पेंशन द्वारा वृद्ध लोगों का कल्याण करना चाहती है। ताकि उन्हें अपनी वृद्धावस्था में परेशान न होना पड़े। इस योजना का लाभ बहुत से वृद्ध लोगों को होगा।

उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना : यह पेंशन ऐसी महिलाओं को दी जाएगी, जो विधवा हैं। एक तरह से यह राशि उन्हें पुनः जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करती है। योजना के अंतर्गत विधवा महिला को हर माह 500 रुपये पेंशन प्रदान की जाएगी। जैसा की सब जानते है , पति की मृत्यु के बाद विधवा महिला के लिए आर्थिक दृष्टि से भी मुश्किलें आती है। ऐसे में सरकार उनके साथ है। उन्हें विधवा पेंशन के तहत आर्थिक मदद की जाएगी।

SSPY Pension Updates
SSPY Pension Updates

SSPY Pension Shape 2022

UP दिव्यांग पेंशन योजना : जो लोग शारीरिक या मानसिक रूप से विकलांग हैं। उनके लिए दिव्यांग पेंशन योजना का प्रावधान रखा गया है। योजना के अनुसार आवेदक को 40 % या उससे अधिक विकलांग अगर है। तो वह यह पेंशन प्राप्त कर सकता है। इस पेंशन का मुख्य मापदंड उनकी विकलांगता पर ही आधारित है। ऐसे में सामाजिक दृष्टि से यह बहुत उचित कदम है। क्योंकि  दिव्यांग व्यक्ति को जन्म से या विकलांगता के बाद मानसिक और शारीरिक। दोनों हे तरह से हीनता महसूस होती है।

समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन प्रदान करना का पूर्ण कार्यभार लिया गया है। ताकि अधिक से अधिक जरूरत मंद लोग इसका लाभ ले पाएं। व इस योजना का कोई गलत फायदा न उठाये।सबसे पहले योजना का नाम इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय पेंशन योजना था। वर्ष 1994 में शुरू की गयी थी। सबसे पहले पेंशन वृद्ध व्यक्तियों के लिए आरम्भ की गयी। उसके बाद समाज से जुड़ी और बातों के मद्देनज़र। इस योजना को विधवा महिलाओं व दिव्यांगों के लिए आरम्भ किया गया।

SSPY Pension Shape on-line

उप्र Pension Scheme के लाभ : योजना में वृद्ध व्यक्ति ,विधवा महिला व विकलांग आवेदक को मासिक आर्थिक सहायता दी जाएगी। पेंशन धारक के बैंक खाते में सीधे, विभाग द्वारा भेज दी जाएगी। आवेदक को वित्तीय रूप से सक्षम बनाने हेतु, योजना की शुरुआत की गयी है। योजना में अलग अलग श्रेणी के रूप में विभाजन किए गए हैं। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिले।

UP पेंशन योजना की पात्रता इस प्रकार है :

  • सबसे पहले आवेदक को , उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदन करने के लिए , गरीबी रेखा से नीचे होना जरूरी है। गरीबी रेखा के लिए, धारक को BPL प्रमाण पत्र दिखाना पड़ेगा।
  • आवेदक समाज में , पिछड़े वर्ग से हो सकते हैं। व आवेदन करने के लिए आर्थिक रूप से कमजोर होने चाहिए।
  • अगर आप किसी सरकारी नौकरी पर है तो आप पेंशन योजना में आवेदन नहीं कर सकते।

आवश्यक दस्तावेज की सूची  है :

  • पहचान पत्र (आधार कार्ड / वोटर कार्ड )
  • आयु प्रमाण पत्र BPL प्रमाण पत्र
  • विधवा पेंशन हेतु : पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र दिव्यांग पेंशन : विकलांगता का प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता जानकारी
  • दूरभाष नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
SSPY Pension Mobile number update
SSPY Pension Cell quantity replace

उत्तर प्रदेश पेंशन योजना आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार है :

  • सर्वप्रथम आप यहाँ दी गयी आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा पेंशन से सम्बन्धित विकल्प मिलेंगे।
  • आप अपना विकल्प चुने : वृद्धावस्था पेंशन योजना / विधवा पेंशन योजना / दिव्यांग पेंशन योजना।
  • विकल्प चुनने के बाद आपके सामने एक नया पृष्ठ खुल जायेगा यहाँ दिया विकल्प ऑनलाइन आवेदन करें पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आवेदन पत्र है।
  • कृपया अपनी जानकारी भरें। व मांगे गए दस्तावेज संलग्न करें।
  • अंत में Publish बटन पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूर्ण करें।

Related Posts

Post a Comment

Subscribe Our Newsletter