PMKVY Registration 2022 | कौशल विकास योजना ऑनलाइन फॉर्म

Post a Comment

PMKVY Registration 2022 can also be accomplished at pmkavyofficial.org PM Kaushal Vikas Yojana Follow on-line, software shape, discover a coaching middle close to me. We all know that every one of you’re very longing for PMKVY Registration 2022, so these days we can supply you whole details about it in our article. In our article, you’ll learn that this portal has been created and the way you’ll practice on-line in it. At the side of this, the entire knowledge associated with this portal will likely be made to be had to you obviously, hope that you’re going to learn it sparsely and the entire adolescence gets themselves registered by means of visiting this portal once imaginable.

PMKVY Registration 2022

इस योजना का पूरा नाम यह हैं:- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, जिसे केंद्र सरकार के द्वारा लॉच किया गया हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य हैं देश के सभी बेरोजगार युवा को काम देना और उन्हें प्रशिक्षित करना। इस योजना के तहत कुल 32000 ट्रेनिंग पार्टनर्स हैं और कुल 40 ट्रेनिंग सेंटर्स हैं, जिसके लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही हम आपको बता दी की इस योजना के लिए केवल भारत के निवासी ही अप्लाई कर सकते हैं और इस योजना के तहत देश की युवा को अलग अलग पाठ्यक्रमों के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा।

All unemployed adolescence of the rustic can practice for PMKVY, thru this scheme you’ll be given coaching for various fields, and after finishing touch of coaching, what is going to be your recruitment. Below this scheme, you’ll take coaching for 40 technical fields, out of which you’ll make a choice any box as in keeping with your want. Below this scheme, should you practice, then you’re equipped the entire amenities for schooling and tanning for the following 5 years, underneath this scheme other facilities had been opened in each state.

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana Registration 2022

Paperwork Wanted for PMKVY Registration 2022

रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी, जो निम्नलिखित प्रकार से हैं:-

  • Aadhar card
  • Voter ID
  • Checking account passbook
  • Cellular quantity
  • Id card
  • Passport dimension {photograph}

PMKVY Registration 2021

PMKVY Check in On-line 2022

इस योजना के द्वारा आपको जो भी लाभ उपलब्द किये जाते हैं, वह इस प्रकार से हैं:-

  • युवाओं को अलग अलग क्षेत्र के लिए ट्रेनिंग डी जाती हैं, ताकि वह भविष्य में अच्छे रोजगार प्राप्त कर सके।
  • इस योजना के द्वारा आपको एल्क्ट्रॉनिक्स, हार्डवेयर, कंस्ट्रक्शन, फर्नीचर, फ़ूड प्रोसेसिंग, फिटिंग, हेंडीक्राफ्ट, जेम्स और जवेलरी अदि जैसे 40 क्षेत्रों के लिए ट्रेनिंग दी जाती हैं।
  • अगल 5 सालों तक युवाओं को इस योजना के तहत एंट्रेप्रेन्योरशिप  के लिए शिक्षा और ट्रेनिंग उपलब्ध करती हैं।
  • आपको आपकी इच्छा के अनुसार रोजगार दिया जाता हैं और उसके लिए ट्रेनिंग भी दी जाती हैं।
  • इस योजना के लिए tenth, twelfth और जिन छात्रों ने बिच में पढाई छोड़ दी थी, वह इस लाभ उठा सकते हैं।
YojanaPradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana
BelowCentral Govt of India
RegistrationPM Kaushal Vikas Yojana Registration 2022
HyperlinkPmkvyofficial.org
Follow on-linePMKVY On-line Shape 2022
MiddleFina PMKVY Coaching Middle
Take a look at on-lineप्रधानमंत्री कौशल विकास योजना पंजीकरण

PMKVY Follow On-line 2022

Eligibility Standards for PMKVY Registration 2022

रजिस्ट्रेशन के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, जिसके द्वारा ही आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और वह इस प्रकार से हैं:-

  • जो छात्र tenth पास हैं, twelfth पास हैं या जिन्होंने बिच में ही पढाई छोड़ दी हैं, वह इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं और कौशल प्राप्त कर सकते हैं।
  • जिन्होंने कॉलेज या स्कूल बिच में छोड़ा हैं, उन्हें हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा के बारे में पूर्ण ज्ञान होना चाहिए।
  • इस योजना में केवल वही बेरोजगार युवा रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं, जिनके पास कोई रोजगार नहीं और आय का भी कोई स्त्रोत नहीं हैं।
  • इस योजना के लिए आपका भारत का परमानेंट निवासी होना अनिवार्य हैं।

Targets of PMKVY Registration 2022

इस योजना के निम्नलिखित उद्देश्य हैं, जो इस प्रकार से हैं:-

  • सरकार इस योजना के द्वारा देश की युवा को शिक्षित करना चाहती हैं और इस योजना के द्वारा सभी को शिक्षा भी प्राप्त होगी और रोजगार भी प्राप्त होगा।
  • इसके द्वारा आपको अनेकों रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेगे।
  • किसी भी क्षेत्र में सभी बेरोजगार युवा को एकत्रित करके, उन्हें कौशल शिक्षा प्रदान की जाती हैं।
  • इस योजना के तहत अलग अलग क्षेत्र में ट्रेनिंग सेंटर्स भी खोले गए हैं, ताकि आपको प्रशिक्षण प्राप्त हो सके।
  • जिन लोगों के पास टैनिंग के लिए पैसे नहीं हैं और वह बेरोजगार हैं, उनके लिए इस योजना के द्वारा मुफ्त ट्रेनिंग उपलब्ध करना इस योजना का उद्देश्य हैं।

PMKVY On-line Utility 2022

Key Parts of PMKVY Registration 2022

इस योजना के सभी के कंपोनेंट्स इस प्रकार से हैं:-

  • Brief time period coaching
  • Particular venture
  • Placemnet Help
  • Usual Rhymes Branding and communincation
  • Continous Tracking
  • Talent and Employement honest
  • Popularity of Prior Finding out

Find out how to do on-line PMKVY Registration 2022?

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको PMKVY की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना हाँ।

PM Kaushal Vikas Registration 2021

  • फिर आपको होम पेज में ‘Fast Hyperlink‘ में “Talent India” के ऑप्शन को सेलेक्ट करना हैं।
  • उसके बाद आपको नेक्स्ट पेज में “Check in as a Candidate” पर क्लिक करे।
  • क्लिक करने के बाद आपके समाने आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
  • जिसमे आपको बेसिक डिटेल्स, लोकेशन डिटेल्स, परेफरेंस ऑफ़ ट्रेनिंग सेक्टर, एसोसिएटेड प्रोग्राम, और इंटरटेस्टेड इन अदि को फइलल करना होगा।
  • डिटेल्स फइलल करने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना हैं।
  • फिर आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपको अपना यूजरनाम और पासवर्ड फइलल करना होगा और आपका रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो जायेगा।

PMKVY Middle Close to Me

Find out how to seek on Coaching Facilities in PMKVY 2022?

  1. ट्रेनिंग सेण्टर सर्च करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर जाए।
  2. उसके बाद आपको होम पेज में “In finding an PMKVY Coaching Middle” पर क्लिक करना हैं।
  3. फिर नेक्स्ट पेज में आपको कुछ ऑप्शन दिए जायेगे और आपको किसी एक ऑप्शन को चुनकर डिटेल्स फइलल करनी होगी।
  4. डिटेल्स फइलल करने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना हैं।
  5. सबमिट पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर आपका ट्रेनिंग सेंटर्स के बारे में सभी जानकारी ओपन हो जाएगी।

Find out how to test on-line dashboard in PMKVY 2022?

  1. सबसे पहले PMKVY के ऑनलाइन पोर्टल पर जाए।
  2. फिर होम पेज में “PMKVY Dashboard” पर क्लिक करे।
  3. फिर नेक्स्ट पेज में आपको अपने राज्य को सेलेक्ट करना होगा।
  4. सेलेक्ट करने के बाद आपकी स्क्रीन पर इसके बारे में सभी जानकारी खुल जाएगी।

PMKVY Jobs Registration 2022

What’s the procedure to go looking on-line Placement Information in PMKVY 2022?

  1. इसके लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करे।
  2. उसके बाद होम पेज में “Placement Tab” के ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
  3. फिर आपको PMKVY टाइप सेलेक्ट करना होगा और स्टेट सेलेक्ट करना होगा।
  4. स्टेट सेलेक्ट करते ही आपका प्लेसमेंट डाटा ओपन हो जायेगा।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन 

Find out how to seek Goal Allocation in PMKVY 2022?

  1. इसके लिए सबसे पहले ऑनलाइन पोर्टल पर जाए।
  2. फिर होम पेज में “Goal Allocation” को सेलेक्ट करे।
  3. उसके बाद “Reallocation” के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  4. फिर नेक्स्ट पेज में आपको केटेगरी को सेलेक्ट करना होगा।
  5. सेलेक्ट करने के बाद आपको पूछी गयी डिटेल्स फइलल करनी होगी।
  6. डिटेल्स फइलल करने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना हैं।
  7. आपकी स्क्रीन पर टारगेट एलोकेशन से जुडी सभी जानकारी ओपन हो जाएगी।

PMKVY Registration 2022 के बारे में कुछ भी पूछना के लिए आप हमे कमेंट सेक्शन में बेजिझक मैसेज कर सकते और हम जल्द ही आपका रिप्लाई जरूर देंगे।

  • PMKVY helpline quantity 18001239626
  • PMKVY Pupil helpline quantity/toll-free quantity – 8800055555

Related Posts

Post a Comment

Subscribe Our Newsletter