फ्री गैस कनेक्शन फॉर्म pdf

Post a Comment

उज्ज्वला योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2022 pmujjwalayojana.com PM Ujjawala Yojana Practice on-line PMUY software shape pdf obtain unfastened gasoline connection. नमस्कार दोस्तों। आज हम आपको बताएंगे उज्ज्वला योजना रजिस्ट्रेशन 2022 के बारे में। यह योजना हमारे प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आरम्भ की गयी है। भारत के नागरिकों को असुविधा न हो। व नागरिकों को अधिक से अधिक लाभ मिले। इसी दिशा में कार्य करते हुए देश की महिलाओं को सरकार द्वारा यह उपहार दिया जा रहा है।

उज्ज्वला योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2022

प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना 2022 के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुकें हैं। और गरीब परिवारों से महिलाएं इस योजना से फ्री गैस कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं। फ्री गैस कनेक्शन की सहायता से गृहणियों को खाना पकाने में आसानी होगी। और उन्हें इसके लिए ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी। अगर आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं। तो यहाँ दी गयी सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

हम आपको और भी जानकारियों से अवगत करवा रहें हैं। जो की योजना हेतु बहुत ही लाभकारी हैं। ऐसे में आवेदकों के लिए आवश्यक है। की योजना में कैसे आवेदन करें। व उससे जुडी पात्रता क्या है और दस्तावेजों से जुड़ी बातें। हम सभी की जानकारी यहाँ आपके साथ साझा कर रहे हैं।

Beneficial –

PM Ujjwala Yojana On-line Practice

प्रधान मंत्री जी द्वारा बजट सत्र साल 2018 में गैस कनेक्शन से जुड़ी इस योजना का उल्लेख किया गया था। जिसके अनुसार 8 करोड़ गैस कनेक्शन गरीब लोगों को योजना के अंतर्गत दिए जाएंगे। ऐसे परिवार जो गैस कनेक्शन लेने में असमर्थ हैं। और पुराने तरीकों के चूल्हों पर कार्य करने पे मजबूर हैं। उन्हें इस योजना से जोड़ कर सहायता दी जाएगी।

और अब हम जब 2022 में पहुंच गए हैं। तो सरकार और भी लोगो को योजना की सहायता से गैस कनेक्शन प्रदान किये जायेंगे। योजना में गरीब परिवारों को हर तरह से सहायता देने की कोशिश की जा रही है। आवेदन करने के लिए आवेदक कर्ता का बीपीएल परिवार से होना अनिवार्य है।

PM Ujjwala Yojana

PMUY Software Shape 2022

उज्ज्वला योजना 2022 के लाभ इस प्रकार हैं :

  • योजना का मुख्य लाभ गरीब परिवारों को प्राप्त होगा।
  • जो परिवार गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करतें हैं। उनमें से महिला सदस्यों को इस योजना में आवेदन करने का अवसर प्राप्त होगा।
  • इस योजना में महिला आवेदक ही आवेदन कर सकती हैं।
  • देश की महिलाओं को योजना के अनुसार निशुल्क एलपीजी कनेक्शन दिए जायेंगे।
  • लाभ लेने वाली महिला की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक ही मान्य रहेगी। अगर आप इसके अंतर्गत हैं। तो आप अवश्य लाभ ले पाएंगे।
  • जैसा की हर घर में महिलाएं ही घर में खाना बनाती हैं। तो ऐसे में इस योजना द्वारा उन्हें बहुत अधिक लाभ होगा।
  • अब महिलाएं आसानी से खाना बना पाएंगी। पुराने तरीके से खाना बनाने में। उन्हें स्वास्थ्य संभंधित दिक्कतें शुरू हो जाती थी।
  • इस योजना से उनकी स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में सहायक रहेगी।
  • अब तक 8 करोड़ के करीब गैस कनेक्शन देश वासियों को बाटें जा चुके हैं।
योजना का नामप्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना 2022
लांच की तारीख01 मई 2016
शुरुआत की गईप्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा
अंतर्गतभारत केंद्र सरकार
मुख्य उदेश्यपुराने चूल्हों से होने वाली दिक्कतों को कम करना
योजना का लाभगैस कनेक्शन प्रदान करना
कुल बजट8000 करोड़ रूपये
लाभार्थीदेश की गरीब महिलाएं
आधिकारिक वेबसाइटpmujjwalayojana.com

PM Ujjwala Yojana Software Shape 2022

अब तक विभिन्न राज्यों में दिए गए गैस कनेक्शन की सूची इस प्रकार है :

Title of the StateOverall Choice of Connection Equipped
Delhi77,051
Haryana7,30,702
Punjab12,25,067
Rajasthan63,92,482
Himachal Pradesh1,36,084
Andaman & Nicobar Islands13,103
Maharashtra44,37,624
Jammu and Kashmir12,03,246
Nagaland55,143
Andhra Pradesh3,90,998
Goa1,082
Puducherry13,566
Manipur1,56,195
Gujarat29,07,682
Telangana10,75,202
Karnataka31,51,238
Uttar Pradesh1,47,86,745
Dadra and Nagar Haveli14,438
Meghalaya1,50,664
Kerala2,56,303
West Bengal88,76,053
Assam34,93,730
Jharkhand32,93,035
Arunachal Pradesh44,668
Chhattisgarh29,98,629
Daman and Diu427
Uttarakhand4,04,703
Bihar85,71,668
Madhya Pradesh71,79,224
Tamil Nadu32,43,190
Chandigarh88
Mizoram28,123
Odisha47,50,478
Tripura2,72,323
Sikkim8,747
Lakshadweep292

योजना की पात्रता से आप यह जान सकते हैं। की आप क्या इस योजना अनुसार आवेदन कर सकते हैं या नहीं। अगर आप भी सभी नियमों पर खरे उतरते हैं। तो अपना आवेदन जल्द से जल्द करें। ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा लाभ हो।

PM Ujjwala Yojana Practice On-line 2022

प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना 2022 की पात्रता इस प्रकार है :

  • सबसे पहले आवदेक का नाम 2011 की जनगणना सूची में होना अनिवार्य है।
  • आवेदन केवल महिलाएं हे कर सकती हैं।
  • आयु के अनुसार, आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदन करेने हेतु , आवेदक कर्ता BPL परिवार से होना चाहिए।
  • योजना का लाभ लेने के लिए बैंक खाता होना आवश्यक है।
  • और सबसे महत्वपुर्ण , महिला भारत निवासी होनी चाहिए।

किसी भी योजना से जुड़े लाभ लेने हेतु। सबसे पहले आवेदन पत्र के साथ उससे जुड़े दस्तावेजों को संलग्न करना आवश्यक होता है। ऐसे में अगर आपको यह पता हो की कौन से दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ जरुरी हैं। तो आपके लिए हर प्रक्रिया आसान रहेगी।

उज्ज्वला योजना के लिए दस्तावेज :

  • नगर पालिका अध्यक्ष शहरी क्षेत्र BPL प्रमाण पत्र अथवा
  • पंचायत प्रधान ग्रामीण क्षेत्र BPL प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड / वोटर कार्ड
  • निर्धारित प्रति में 14 पॉइंट्स की डिक्लेरेशन (जो की आवेदक द्वारा हस्ताक्षर की गई हो )
  • BPL राशन कार्ड
  • परिवार के सभी सदस्यों का आधार नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जन धन बैंक खाते की जानकारी
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र

Necessary hyperlinks 

PM Ujjwala Yojana Practice On-line

प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना 2022 में आवेदन कैसें करे। अगर आप भी यह जानना चाहते हैं। तो नीचे दिए गए तरीके को अपनाए। ताकि आप भी बिना किसी असुविधा के अपना आवेदन कर सकें।

उज्ज्वला योजना आवेदन करने की प्रक्रिया : PM Unfastened Gasoline Connection On-line Practice

  • सर्प्रथम , आवेदक महिला को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहाँ दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आधिकारिक वेबसाइट का मुख्य पेज खुल गया है।

pmujjwalayojana.com Application Form pdf

  • यहाँ दिया गया आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया पर जाएँ। व फॉर्म डाउनलोड करने के बाद इसमें पूछी गयी सभी जानकारी भरें।

PM Ujjwala Yojana Form pdf Download

  • आवेदन पत्र में आधार कार्ड नंबर , नाम पता , मोबाइल नंबर जैसी जानकारी पूछी गयी है। पहले यह सब भरें।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना आवेदन फॉर्म 2021
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना आवेदन फॉर्म 2022
  • जानकारी भरने के पश्चात , अपने दस्तावेजों को अटैच करें। जो की फॉर्म के साथ मांगे गए हैं।
  • अब सभी जानकारी के साथ अपना फॉर्म गैस एजेंसी से सत्यापित करवाएं।
  • आवेदन पत्र जमा करवाने के बाद आपको 10 से 15 दिन इंतज़ार करना होगा। इसके बाद आपको LPG गैस कनेक्शन जारी कर दिया जायेगा।

अब आप भी योजना का लाभ उठाने में सक्षम हो गए हैं। अपनी आवेदन प्रकिर्या संपन्न करने के पश्चात आप को कुछ हे दिनों में अपना खुद का गैस कनेक्शन प्राप्त होगा। यदि आपको योजना से जुडी जानकारी में कोई समस्या आ रही है। या फिर आप उज्ज्वला योजना के सम्बन्ध में कोई प्रश्न करना चाहते हैं। तो यहाँ दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें। यह नंबर विभाग द्वारा लोगों के हित के लिए हे प्रदान किया गया है।

PM Ujjwala Yojana helpline quantity – 1800 -2333 – 555 अथवा PMUY Toll unfastened quantity – 1906.

Related Posts

Post a Comment

Subscribe Our Newsletter