Parivarik labh Yojana Registration | राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ Apply Online

Post a Comment

Rashtriya Parivarik Labh Yojana Registration can also be completed nfbs.upsdc.gov.in Nationwide Circle of relatives get advantages scheme Follow for on-line utility shape and standing. For the welfare of the circle of relatives, the Central Govt of India has introduced the Parivarik Labh Yojana 2022. Underneath this scheme, the circle of relatives gets help after the dying of the circle of relatives head. As circle of relatives head, counted as the primary earner of the circle of relatives. And after his/ her dying circle of relatives wishes monetary give a boost to. So the federal government has helped them with this yojana. When you’ve got on this scheme additionally. Then Follow On-line Parivarik Labh Yojana 2022.

Parivarik labh Yojana Registration 2022

In line with Scheme, If number one earner of any circle of relatives, dies within the age between the age of 18 yr to 59 yr. Then repayment quantity needs to be given to circle of relatives. Once they registered into this yojana. राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के बारे में जाने के लिए हमारा लेख ध्यान से पढ़े।  यहाँ हम योजना से जुडी सभी महत्वपुर्ण जानकारी का ज्ञान। आपसे साझा करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री. योगी आदित्य नाथ जी द्वारा इस योजना का आरम्भ किया गया है।

ऐसे गरीब परिवार , जिनमें कमाने वाला एक हे व्यक्ति था। व किसी दुर्घटना या बीमारी की वजह से उसकी मृत्यु हो चुकी है। ऐसे में परिवार को आर्थिक रूप से बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्युकी कमाने वाला मुख्य व्यक्ति अब नहीं है। तो ऐसे में सरकार ने आगे बढ़ कर इन्हे सहायता देने के लिए यह कदम उठाया है। सरकार योजना के अंतर्गत ऐसे परिवारों को 30 हज़ार रूपये की आर्थिक मदद दे रही है। एक गरीब परिवार के लिए यह धन राशि मुश्किलों के समय को आसान बनाने में सहायक है।

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना

समाज कल्याण विभाग, उप्र द्वारा इस योजना से जुड़े अधिकार है। ताकि योजना का लाभ सभी जरुरतमंदो तक पहुंच पाए। पहले योजना के अंतर्गत ऐसे परिवारों को 20 हज़ार रूपये की धनराशि दी जाती थी। अब यह राशि बढ़ती महंगाई को देखते हुए बढ़ाई गयी है। पीड़ित परिवार को अब 30 रूपये मदद के रूप में योजना द्वारा प्राप्त होते हैं।

Parivarik Labh Yojana 2021

Parivarik Labh Yojana On-line Follow

Within the yr 2013, the quantity purposed within the scheme used to be 20,000 rupees. However, now the quantity has greater to 30,000. This came about on account of price of dwelling has additionally greater. So the federal government has additionally greater the quantity of repayment. For all the ones candidates, who on the lookout for this lend a hand. Now they may be able to practice thru an internet web site.

पारिवारिक लाभ योजना से जुड़ी मुख्य जानकारी :

  • योजना द्वारा ऐसे परिवारों को लाभ दिया जाता है। जो बेसहारा हैं व घर में कमाने वाला कोई नहीं है।
  • इससे जुड़े सभी लाभ केवल उत्तर प्रदेश के नागरिको पर हे मान्य हैं।
  • जिन गरीब परिवारों में एक हे कमाने वाला व्यक्ति है। व उसकी भी मृत्यु हो जाती है। तो उन्हें इस योजना का पूर्ण लाभ मिलेगा।
  • चूंकि परिवार पहले से ही आर्थिक रूप से कमजोर है। व मुख्य व्यक्ति की मौत के बाद और परेशान है। तो इस योजना के जरियो उन्हें 30 हज़ार रूपये दिए जायेंगे।
  • जिसके द्वारा परिवार फिर से अपना जीवन यापन कर सकते हैं।
  • योजना के अनुसार, ऐसे परिवार किसी भी क्षेत्र से हो सकते हैं। चाहे वो ग्रामीण क्षेत्र से हो। या फिर शहरी क्षेत्र से। अगर परिवार योजना के अनुसार उपयुक्त है। तो उन्हें सहायता अवश्य दी जाएगी।
  • पंजीकरण के दौरान आपको अपना बैंक खाते जुड़ी जानकारी देनी होगी। सहायता राशि आपके बैंक खाते में सीधे भेज दी जाएगी।
  • अपना आवेदन पत्र जमा करने के पश्चात आपको 40 से 45 दिन के अंदर यह धन राशि भेज दी जाएगी।
योजनाराष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना
विभागसमाज कल्याण विभाग , UP
शुरआत की गईमुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ, उत्तर प्रदेश
योजना का लाभआर्थिक सहायता देना
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटnfbs.upsdc.gov.in

Nationwide Circle of relatives Receive advantages Scheme Follow

पारिवारिक लाभ योजना से मुख्यतः गरीब परिवारों को आजीविका जीने में मदद मिलेगी। उन्हें कोई दिक्कत न हो इसका जिम्मा समाज कल्याण विभाग ने उठाया है। अगर आप भी इस योजना में आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं। तो आपके लिए हमारे यहाँ दी गयी जानकारी लाभकारी है। अब हम आपको बताएंगे की योजना से जुडी पात्रता क्या है। तथा किन दस्तावेजों की जरूरत आपको पड़ेगी रजिस्ट्रेशन के लिए। यह सूची भी यहाँ उपलब्ध है।

The circle of relatives fulfilled the requirement underneath the scheme. And implemented after the dying of the primary member of the circle of relatives. Best they may be able to have the ease. The volume given within the scheme has at once transferred to the checking account of a circle of relatives member. The time length of the quantity transferred might be after 40 to 45 days of utility gained. As the dept has to verify all of the main points. After which they are going to grant the quantity to beneficiaries.

NFBS Follow On-line

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की पात्रता इस प्रकार है :

  • योजना में गरीबी रेखा से निचे जीने वाले परिवार लाभ ले सकतें हैं।
  • BPL परिवार के मुख्य सदस्य की मृत्यु के बाद ही योजना मिलेगा।
  • लाभ केवल उत्तर प्रदेश स्थाई निवासी को हे प्राप्त होगी।
  • परिवार के मुखिया की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच में होना अनिवार्य है।
  • BPL पारिवारिक आय सालाना 46 हज़ार नहीं होनी चाहिए। यह ग्रामीण क्षेत्र के लिए लागु है।
  • वही शहरी परिवार के लिए पारिवारिक आय सीमा 56 हज़ार तय की गयी है।
National Family Benefit Scheme
Nationwide Circle of relatives Receive advantages Scheme

The deficient other folks, both from Town or from Village can practice underneath this scheme. However they want to be everlasting citizens of Uttar Pradesh state. And for this, they want to display an enduring place of abode certificates as smartly. On the time of registration, your signature reproduction must even be wanted. So, scan your signature written on paper. And attest that as smartly right through the Software procedure.

Parivarik Labh Yojana Shape pdf Obtain

पारिवारिक लाभ योजना दस्तावेज सूची :

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • परिवार के मुखिया की मृत्यु का प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • परिवार की पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता नंबर

ऑनलाइन आवेदन राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना हेतु किस प्रकार करें :

  • सर्वप्रथम, आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
Parivarik Labh Yojana Form pdf
Parivarik Labh Yojana Shape pdf
  • अब आपके सामने, योजना से जुड़ा मुख्य पृष्ठ खुल जायेगा।
  • यहाँ आपको कई विकल्प मिलेंगे।
  • इसमें से नया पंजीकरण का विकल्प चुने।
  • आपके सामने अब आवेदन पत्र खुल गया हैं। यहाँ पूछी गयी जानकारी जैसे जनपद , निवासी चुने। इसके बाद आवेदक का विवरण भरें।
  • बैंक खाते का विवरण, मृतक का विवरण भरें। और साथ में दस्तावेज संलग्न करें
  • अब अंत में प्रमाणित करने हेतु बॉक्स पर क्लिक करें।
  • और अपना आवेदन पत्र जमा कर दें।

योजना से संबंधित अगर आपको कोई भी प्रश्न पूछना है। अथवा कोई समस्या है। तो आप विभाग की तरफ से दी गयी टोल फ्री नंबर पर कॉल करें।

Parivar Labh Yojana Toll Loose Quantity / helpline quantity : 1800 -419 -0001

Related Posts

Post a Comment

Subscribe Our Newsletter