Maharashtra Swadhar Yojana 2022 Application Form: स्वाधार योजना Eligibility

Post a Comment

Maharashtra Swadhar Yojana 2022 utility shape pdf sjsa.maharashtra.gov.in Babasaheb Ambedkar Swadhar scheme registration eligibility. हेलो दोस्तों, आज हम जिस योजना का जिक्र करने जा रहें है जो महाराष्ट्र प्रदेश से है। Maharashtra Swadhar Yojana 2022 का आरम्भ प्रदेश सरकार द्वारा किया गया है। इस योजना के तहत नागरिकों को अपना भविष्य उज्जवल बनाने हेतु कार्य किया जायेगा। राज्य सरकार ने इस योजना में अनुसूचित जाति व नव बौद्ध श्रेणी के छात्रों के लिए शुरू किया है।

Maharashtra Swadhar Yojana 2022

प्रमुख रूप से योजना द्वारा 10 वी कक्षा , 12 वी कक्षा, डिप्लोमा आदि में पढ़ने वाले बच्चों को लाभान्वित किया जायेगा। योजना के अंतर्गत ऐसे छात्रों को न सिर्फ पाठयक्रम बल्कि आवास , बोर्डिंग व अन्य सुविधाओं के लिए भी आर्थिक सहायता की जाएगी। महाराष्ट्र सरकार, स्वाधार योजना को सफल बनाने हेतु प्रति वर्ष 51,000 रूपये की आर्थिक मदद उपयुक्त छात्रों को प्रदान करने का प्रावधान है।

आज हम आपको बताएंगे, की आप इस योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की जानकारी व योजना से संबंधित पात्रता का ज्ञान भी हम आपके साथ साँझा करेंगे। जिन छात्रों को छात्रवास में जगह मिलने में मुश्किल हो रही है। वो भी इस योजना में अपना आवेदन कर लाभ के पात्र बन सकते हैं। हम यहाँ यह भी बताएंगे की इस योजना में कौन से दस्तावेज की जरूरत आपको पड़ सकती है।

Maharashtra Swadhar Yojana Software Shape

बहुत से परिवार प्रदेश में ऐसे हैं जो की आर्थिक रूप से कमजोर हैं। जिसकी वजह से उनके बच्चे भी उच्च शिक्षा प्राप्त करने में असफल हो जाते हैं। अब सरकार ने इस योजना की सहायता से इन बच्चों के लिए बहुत अच्छा सोचा है। इससे उनका उत्थान होगा। वह भी समय के साथ आगे बढ़ पाएंगे। साथ ही साथ तरक्की भी कर पाएंगे।

Maharashtra Swadhar Yojana
Maharashtra Swadhar Yojana

महाराष्ट्र स्वाधार योजना नोंदणी 2022

Now we have arise right here with the assistance of the entire required main points. In order that our reader can practice beneath the scheme launched through the Maharashtra Executive. As that is for college students. Since the scholars will probably be long run of our era. And their development will unquestionably increase the state.

योजना का नाम महाराष्ट्र स्वाधार योजना 2022
विभाग का नाम महाराष्ट्र समाज कल्याण विभाग
शुरआत की गई राज्य सरकार , महाराष्ट्र
योजना का लाभ आर्थिक सहायता
लाभार्थी महाराष्ट्र प्रदेश के छात्र
योजना का प्रकार सरकारी योजना
आधिकारिक लिंक https://ift.tt/7yEKG65

गरीब छात्रों को उच्च शिक्षा मिल पाए। और उनका भला हो सके।  ऐसे में सरकार की योजना बहुत हे उपयुक्त है। इसे सफल बनाने होती , योजना का कार्य भार समाज कल्याण विभाग, महाराष्ट्र द्वारा उठाया गया है। इसे आप डॉक्टर बाबा साहेब आंबेडकर स्वाधार योजना के नाम से भी बुलाया जाता है।

sjsa.maharashtra.gov.in Registration 2022

बाबासाहेब अंबेडकर महाराष्ट्र स्वाधार योजना 2022 में मिलने वाले लाभ :

  • योजना का लाभ केवल महाराष्ट्र प्रदेश के लोगो को मिलेगा।
  • इसमें अनुसूचित जाति और नव बौद्ध समुदाय के छात्र इसमें आवेदन कर सकते हैं।
  • यह योजना अनुसूचित जाति व नव बौद्ध जाति के उत्थान के लिए शुरू की गयी है।
  • इस योजना में 11 वी व 12 वी के छात्र आवेदन कर सकतें हैं। वही इससे आगे पढ़ने वाली बच्चे भी अपना आवेदन भर सकतें हैं।
  • 11 वी कक्षा से नीचे के छात्रों के लिए यह योजना नहीं है।
  • योजना अनुसार गैर पेशेवर व पेशेवर, दोनों तरह के कोर्स आते हैं।
  • आर्थिक सहायता के रूप में 51000 रूपये तक की मदद की जाएगी।

Babasaheb Ambedkar Swadhar Yojana

योजना में दी जाने वाली सुविधा कुल राशि
बोर्डिंग की सुविधा 28000 रूपये
विविध व्यय 8000 रूपये
लॉजिंग जुड़ी सुविधा 15000 रूपये
Clinical & Engineering छात्र  सुविधा 5000 रूपये
अन्य पाठ्यक्रम सेक्शन 2000 रूपये
कुल धन राशि 51000 रूपये

The Executive of Maharashtra state has determined for the betterment of scholars. So scholars from the SC class and NP Class can practice now. Earlier than making use of, the applicant must learn the entire directions additionally. As a result of in the event that they did any mistake all over registration. Then they won’t get any have the benefit of this scheme. Additionally, you wish to have to watch out with the main points you’re offering all over utility shape submission.

Maharashtra Swadhar Scheme Eligibility

योजना की पात्रता की जानकारी नीचे दी गयी है :

  • आवेदक कर्ता महाराष्ट्र प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • योजना में केवल आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के छात्र हे आवेदन कर सकते हैं।
  • इसमें केवल अनुसूचित जाति व नव बौद्ध जाति के छात्र ही शामिल हो सकतें है।
  • योजना के अनुसार छात्र के परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • 10 वी और 12वी की कक्षा के बाद के पाठ्यक्रम में आवेदन करना चाहते हैं। उसकी समय सीमा 2 साल से कम नहीं होनी चाहिए।
  • योजना का लाभ उन्ही छात्रों को प्राप्त होगा। जिनके पिछले पाठ्यक्रम में 60 % या उससे अधिक अंक हैं।
  • छात्र को योजना में मिलने वाली राशि के लिए बैंक अकाउंट की जानकारी भी उपलब्ध करवानी होगी। दी जाने सहायता उनके खाते में भेज दी जाएगी।
  • अगर छात्र विकलांग है तो उन्हें पिछली कक्षा में पास होने के लिए 40 % अंक कम से कम होने चाहिए। तभी वे आवेदन कर सकतें है।

We additionally counsel our readers. To stay eye on cell quantity you registered with the involved division. Since the division can despatched you reminder concerning the scheme similar data. Additionally the message you gained will probably be computerized data. The record of report required has given underneath. During which you’ll simply get up to date.

Additionally take a look at

Maharashtra Swadhar Yojana Practice on-line

महाराष्ट्र स्वाधीन योजनेची कागदपत्रे आवश्यक

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • पारिवारिक आय प्रमाण पत्र
  • महाराष्ट्र प्रदेश स्थाई निवासी प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की जानकारी
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

महाराष्ट्र स्वाधार योजना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया इस प्रकार है ?

  • सबसे पहले, आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जहाँ पर स्वाधार योजना से संबंधित सभी जानकारी दी गयी हैं।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • अब यहाँ पर Swadhar Yojana Pdf विकल्प दिया गया है।
  • Pdf वाले लिंक पर क्लिक करें। आपके सामने स्वाधार योजना का आवेदन पत्र, Pdf फॉर्मेट में खुल गया है। ऊपर दिए गए डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर फॉर्म को डाउनलोड करें।
  • कृपया दी गयी जानकारी के अनुसार। अपना आवेदन पत्र भरें।
  • साथ ही इस आवेदन पत्र के साथ लगने वाले दस्तावेज को अटैच करें।
  • अब इस आवेदन पत्र को ऑनलाइन जमा करें। आपको आवेदन करने के लिए एक आवेदन संख्या भी प्राप्त होगी। इसे अवश्य संभाल कर रखें। आगे चल कर इसी की सहायता से आप आवेदन की स्थिति भी जान पाएंगे।
  • इस तरह अब आपका आवेदन पत्र जमा हो गया है।

Quickly we can replace you with extra schemes from Maharashtra State. During which any citizen of the state too can get advantages. Additionally, this will likely at once have an effect on the expansion of construction within the state.

Related Posts

Post a Comment

Subscribe Our Newsletter